scorecardresearch
 
Advertisement

जुबैर खान

जुबैर खान

जुबैर खान

Filmmaker

जुबैर खान (Zubair Khan) एक अभिनेता और फिल्म निर्देशक हैं. उनको पहचान तब मिली जब वह बिग बॉस सीजन 11 में एक प्रतियोगीके रूप में शामिल हुए (Zubair Khan Bigg Boss 11). उस शो में सलमान खान (Salman Khan) के साथ हुई बहस भी काफी चर्चा में रही थी.

इस शो के दौरान ही जुबैर खान ने खुलासा किया कि वह दाऊद इब्राहिन की बहन हसीना पार्कर (Haseena Parker) के दामाद हैं (Zubair Khan and Dawood Ibrahim). बाद में अपने ही कहे हुए बात से इंकार कर दिया. फिर उन्होंने बताया कि उनकी सास का नाम नूर जहां है.

जुबैर खान का जन्म 25 अगस्त 1987 को मुंबई में हुआ था (Zubair Khan Born). उनक बचपन काफी संघर्षपूर्ण रहा है. अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए वह पहलाज निहलानी थिएटर निशात के पास आइस कैंडीज बेचा करते थे.

उनकी पत्नी का नाम सना खान है और उनके तीन बच्चे हैं (Zubair Khan Wife and Children).

जुबैर खान अब एक प्रोडक्शन हाउस गारबेज के मालिक है (Zubair Khan Production House), जिसे वह चंद्रपाल सिंह के साथ चलाते हैं. फिल्म लकीर के फकीर (2013) से उन्होंने शुरुआत की. इस फिल्म में अजाज़ खान (Ajaz Khan) ने भुमिका निभाई थी (Zubair Khan Film). 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement