आम्रपाली दुबे और निरहुआ दोनों ही भोजपुरी इंडस्ट्री के ऐसे कलाकार हैं, जिन्हें जनता हमेशा से ही ढेर सारा प्यार देती आ रही है. इन दोनों ने अब तक कई फिल्मों और वीडियोज में संग काम किया है. आम्रपाली दुबे और निरहुआ हमेशा ही अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री से फैंस को इम्प्रेस करने में भी सफल रहे हैं. इन दिनों इनका एक ऐसा ही सॉन्ग खूब वायरल हो रहा है. हम बात कर रहे हैं 'नई झुलनी के छाईया' गाने की. ये गाना भले ही पुराना है, लेकिन आज कल इंटरनेट की दुनिया में छाया हुआ है. आम्रपाली और निरहुआ के इस गाने को अब तक 65 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.