दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी, भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे रोमांटिक जोड़ी में से एक है. रील लाइफ से रियल लाइफ तक इस जोड़ी का खुमार लोगों के सिर चढ़ कर बोलता है. ये दोनों जितने अच्छे एक्टर हैं, उतने ही अच्छे सिंगर भी हैं. इन दिनों निरहुआ और आम्रपाली का एक गाना इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. सच कह रहे हैं. अगर अब तक आपने इस रोमांटिक जोड़ी का 'नैना के बाण जबसे चलवले' गाना नहीं सुना है ना, तो समझो कुछ नहीं सुना. गाना अच्छा है सुनना मिस नहीं करना चाहिये.