scorecardresearch
 
Advertisement

Bhojpuri Holi Song: भोजपुरी स्टार Pawan Singh के White White Lahanga गाने ने मचाया तहलका, हुआ वायरल

Bhojpuri Holi Song: भोजपुरी स्टार Pawan Singh के White White Lahanga गाने ने मचाया तहलका, हुआ वायरल

Pawan Singh Holi Song, White White Lahanga : होली के त्योहार पर लोग जमकर भोजपुरी गानों को सुनते हैं और उस पर डांस करते हैं. हाल ही में भोजपुरी स्टार पवन सिंह का एक होली का गाना लॉन्च हुआ है. इस गाने का नाम 'व्हाइट-व्हाइट लहंगा' है. काफी समय के बाद किसी गाने में पॉप्युलर एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा दिखाई दे रही हैं. गाने को आवाज दी है पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने. वहीं, इस गाने के लिरिक्स अजय ने लिखे हैं, जबकि गाने के म्यूजिक कंपोजर छोटू रावत हैं. गाने को महज चंद घंटों के भीतर ही 60 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement
Advertisement