इन दिनों हर किसी पर फिल्म पुष्पा का खुमार चढ़ा हुआ है. मतलब फिल्म की ऐसी दीवानगी है कि इंस्टाग्राम पर रील्स की बाढ़ सी आ गई है. इंस्टा रील तो इंस्टा रील. अब तो अल्लू अर्जुन की फिल्म पर भोजपुरी गाना भी बन गया है. ‘पुष्पा’ लवर्स के लिये गोलू गोल्ड एक होली स्पेशल सॉन्ग लेकर आ गये हैं. गोलू गोल्ड का न्यू सॉन्ग फिल्म 'पुष्पा' के फेमस डायलॉग ‘पुष्पा, पुष्पाराज, मैं झुकेगा नहीं’ पर बनाया गया है. म्यूजिक वीडियो में उनके साथ नेहा राज भी नजर आ रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री लोगों को खूब एंटरटेन करती दिख रही है.