होली से एक महीने पहले ही खेसारी लाल यादव फैंस के लिये होली स्पेशल सॉन्ग लेकर आ गये हैं. रिलीज होते ही गाने को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. 'गूगल से पुछा रजऊ' गाने में खेसारी लाल के साथ उनकी हीरोइन जोया खान हैं. वीडियो में दोनों के बीच सिजलिंग केमिस्ट्री भी देखी जा सकती है. गाने का म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है. वहीं सिंगर शिल्पी राज और खेसारी लाल हैं. होली से पहले फैंस को खेसारी लाल का ये होली गिफ्ट खास पसंद आया. वैसे कहना पड़ेगा खेसारी एक बेहतरीन सिंगर और एक्टर दोनों हैं.