scorecardresearch
 
Advertisement

हिट है Monalisa का वैलेंटाइन डे स्पेशल सॉन्ग, आपके दिन को बना सकता है खास

हिट है Monalisa का वैलेंटाइन डे स्पेशल सॉन्ग, आपके दिन को बना सकता है खास

वैलेंटाइन डे और भोजपुरी गानों का एक कनेक्शन है. ये दोनों ही चीजें एक-दूसरे के बिना अधूरी समझी जाती हैं. उम्मीद है कि आपकी वैलेंटाइन डे प्लानिंग अच्छी चल रही होगी. अगर ऐसा है, तो आपकी एक छोटी सी मदद हम भी कर देते हैं. असल में आपके वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने के लिये हमने एक भोजपुरी गाने की खोज की है. इसके लिये ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. गाना यूट्यूब पर था. बस ढूंढ़ कर आपके लिये ले आये. 'माल कच्चा कच्चवा खाई हा' सुपरहिट सॉन्ग भोजपुरी क्वीन मोनालिसा पर फिल्माया गया है, जिसमें उनकी मदहोश करने वाली अदाएं देख कर आपके होश उड़ सकते हैं. मोनालिसा का ये गाना आपका स्पेशल डे और स्पेशल बना देगा. सुनियेगा जरूर.

Advertisement
Advertisement