परिवर्तन ही संसार का नियम है. बदलते वक्त के साथ हिंदुस्तान में बहुत कुछ बदल चुका है. जैसे अब देश में वैलेंटाइन डे को भी एक फेस्टिवल की तरह सेलिब्रेट किया जाता है. महीनेभर पहले ही लोग वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने की प्लानिंग शुरू कर देते हैं. अगर ऐसा है ना, तो थोड़ी मदद हम भी आपकी कर देते हैं. असल में बात ऐसी है कि बिना गानों के वैलेंटाइन डे को खास नहीं बनाया जा सकता है. इसलिये इस खास मौके पर आप अपने पार्टनर को 'सज के संवर के जब आवेलु रानी' गाना डेडिकेट कर सकते हैं. भोजपुरी गाने को खेसार लाल यादव और काजल राघवानी ने अपनी आवाज दी है. गाना जबरदस्त है और अब तक यूट्यूब पर 110 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. देखिये.