scorecardresearch
 
Advertisement

रहीम लाला बने Ajay Devgn की दमदार झलक, 25 फरवरी को आ रही Gangubai Kathiawadi

रहीम लाला बने Ajay Devgn की दमदार झलक, 25 फरवरी को आ रही Gangubai Kathiawadi

आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की जबरदस्त चर्चा है. फिल्म में आलिया भट्ट की जबरदस्त एक्टिंग तो आपने देख ही ली होगी. अब मिलिए रहीम लाला यानी अजय देवगन से. गंगूबाई फिल्म में अजय डॉन रहीम लाला का रोल प्ले कर रहे हैं. मानना पड़ेगा इस रोल में अजय देवगन अपनी गहरी छाप छोड़ते दिख रहे हैं. अजय के इंटेंस लुक्स, स्वैग और दमदार डायलॉग डिलीवरी ने उन्हें डॉन के किरदार में जीवंत कर दिया है. आप भी अजय को रहीम लाला के लुक में देखें. यकीन मानें आप भी उनके फैन हो जाएंगे. आलिया की ये फिल्म 25 फरवरी को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement