scorecardresearch
 
Advertisement

Jab Saiyaan Song Out: गंगूबाई काठियावाड़ी के इश्क का हाल सुनाता है 'जब सैंया' सॉन्ग

Jab Saiyaan Song Out: गंगूबाई काठियावाड़ी के इश्क का हाल सुनाता है 'जब सैंया' सॉन्ग

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी का दूसरा गाना 'जब सैंया' रिलीज हो चुका है. आल‍िया भट्ट और शांतनु माहेश्वरी पर फिल्माया यह गाना गंगूबाई के इश्क का हाल बताता है. 'जब सईयां आए शाम को, तो लग गए चांद मेरे नाम को, सर पे रख के नाच फिरी में, हर जलते हुए इल्जाम को....'. लिर‍िस‍िस्ट एएम तुराज के लिखे गहरे अर्थ वाले लिर‍िक्स और कमाल का म्यूज‍िक गाने को इतना मधुर बनाता है. इसे सिंगर श्रेया घोषाल ने आवाज दी है और संजय लीला भंसाली ने कंपोज किया है.

Advertisement
Advertisement