scorecardresearch
 
Advertisement

Happy Birthday Supriya Pathak: गुदगुदाने वाली हंसा को इस फिल्म के लिए मिला था Best Actor In Negative Role Award

Happy Birthday Supriya Pathak: गुदगुदाने वाली हंसा को इस फिल्म के लिए मिला था Best Actor In Negative Role Award

Happy Birthday Supriya Pathak: बॉलीवुड में अपने हर तरह के अभिनय से दर्शको के दिल में एक खास जगह बनाने वाली अभिनेत्री सुप्रिया पाठक का आज जन्मदिन है. शुरूआती दिनों में एक हास्य कलाकार के तौर अपने किरदार को जिवंत कर देने वाली अभिनेत्री सुप्रिया पाठक ने यह साबित कर दिया की अभिनय की शैली में उनका कोई सानी नहीं है. चाहे उनके द्वारा खिचड़ी सीरियल में निभाया गया हंसा का रोल हो या फिर फिल्म गोलियों की रासलीला रामलीला में उनके द्वारा निभाया गया एक सशक्त बा का किरदार हो.

Advertisement
Advertisement