HIV Aids वो बीमारी है जिसका नाम तक लोग लेने से कतराते हैं. यही वजह है कि इस संक्रामक बीमारी के खिलाफ जागरुकता कैंपेन चलाए जाते हैं. हाल ही में मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू ने भी लोगों को एड्स की जांच करवाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु GMHC में अपना एचआईवी टेस्ट करवाया. उन्होंने बताया कि ये टेस्ट बहुत आसान है और इसकी सभी जानकारी एकदम कॉन्फिडेंशियल होती है. GMHC एक संगठन है जिसका मकसद एड्स को खत्म करना है. हरनाज का यह काम मानवता के प्रति एक अच्छी पहल है.