scorecardresearch
 
Advertisement

मोहसिन खान-शिवांगी जोशी का गाना 'तेरी अदा' आउट, दिखी दमदार केमिस्ट्री

मोहसिन खान-शिवांगी जोशी का गाना 'तेरी अदा' आउट, दिखी दमदार केमिस्ट्री

टीवी की फेवरेट जोड़ी मोहसिन खान और शिवांगी जोशी के फैंस के लिए गुडन्यूज है. उनका नया गाना तेरी अदा रिलीज हो गया है. टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के बाद शिवांगी और मोहसिन की जोड़ी और केमिस्ट्री ने एक बार फिर से धमाल मचाया है. मोहसिन और शिवांगी का ये गाना बेहद सुरीला है. इसे मोहित चौहान और सौम्या उपाध्याय ने गाया है. गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. सॉन्ग को कौशिक-गुड्डू ने कंपोज किया है. आप भी जरूर सुनें ये गाना.

Advertisement
Advertisement