scorecardresearch
 
Advertisement

जब Pamela Anderson ने Bigg Boss के घर में किया था 'धकधक' डांस

जब Pamela Anderson ने Bigg Boss के घर में किया था 'धकधक' डांस

पामेला एंडरसन इन दिनों अपने पांचवें तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं. पामेला अपने पांचवे पति Dan Hayhurst को तलाक दे रही हैं. पामेला एंडरसन हॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस तो हैं ही, साथ ही वह भारतीय टीवी पर भी नजर आ चुकी हैं. बिग बॉस सीजन 4 में पामेला एंडरसन ने भाग लिया था. तब सभी की नजरें उनपर ही जमी रहती थीं. पामेला ने ना सिर्फ खेल को खेला बल्कि दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी किया था. बिग बॉस के एक एपिसोड में पामेला एंडरसन 'धक धक करने लगा' गाने पर परफॉर्म करती नजर आई थीं. इस गाने पर उनके साथ एक्ट्रेस वीना मलिक, श्वेता तिवारी और सारा खान ने भी परफॉर्म किया था.

Advertisement
Advertisement