टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के फैन्स के लिए खुशखबरी है. दरअसल, एक्ट्रेस एक नए पंजाबी गाने में नजर आ रही हैं. गाने का नाम 'इश्क' है. 25 जनवरी को यह गाना यूट्यूब पर नेट्रिक्स म्यूजिक कंपनी ने रिलीज किया है. गाने में रुबीना एक पंजाबी कुड़ी के रूप में नजर आ रही हैं. सार्थी के. के साथ रुबीना की इस गाने में जोड़ी बनी है. दोनों की केमिस्ट्री को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. कुछ ही घंटों में इस गाने को 80 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इससे पहले रुबीना पति अभिनव शुक्ला के साथ 'तुमसे प्यार है' सॉन्ग में नजर आई थीं.