टीवी के मोस्ट रोमांटिक और पॉपुलर कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ अब एक्टर्स से प्रोड्यूसर्स भी बन गए हैं. दीपिका और शोएब ने Qalb Production के नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस ओपन किया है. कपल के पहले प्रोजेक्ट के गाने का टीजर आउट हो गया है, जिसमें स्टार्स भी शोएब और दीपिका ही हैं. कपल ने अपनी फैमिली को अपने प्रोडक्शन में बने पहले गाने का टीजर दिखाया. बेटे और बहू की नई शुरुआत और उनके गाने का टीजर देखकर शोएब के पेरेंट्स काफी खुश हुए. शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब व्लॉग में अपनी फैमिली का रिएक्शन फैंस संग शेयर किया है. शोएब के पेरेंट्स और फैमिली का उनके लिए प्यार देखकर आपका दिल भी खुशी से खिल उठेगा.