scorecardresearch
 
Advertisement

Anmol Ambani And Khrisha Shah Wedding: कौन है अंबानी परिवार की नई बहू कृशा शाह?

Anmol Ambani And Khrisha Shah Wedding: कौन है अंबानी परिवार की नई बहू कृशा शाह?

20 फरवरी को कृशा शाह अंबानी परिवार की बहू बन जाएंगी. अनिल अंबानी और टीना अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी ने कृशा को अपनी जीवन संगिनी के रूप में चुन लिया है. प्री-वेडिंग फंक्शन भी हो चुके हैं और कुछ ही देर में अनमोल-कृशा हमेशा के लिए दो से एक हो जाएंगे. इससे पहले ये दोनों शादी के बंधन बंधे. आइये एक नजर कृशा के फैमिली बैकग्रांउड पर डाल लेते हैं. कृशा एक बिजनेस वुमन और सोशल वर्कर हैं, जो अपने भाई मिशाल शाह के साथ DYSCO नाम की कंपनी चलाती हैं. इसके साथ ही वो इसकी को-फाउंडर भी हैं. 6 महीने पहले ही कृशा ने अपने डैड को निकुंज शाह को खो दिया, जो निकुंज ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर थे. वहीं कृशा की मां नीलम शाह एक फैशन डिजाइनर हैं.

Advertisement
Advertisement