भारत का पहला क्रिप्टोकरेंसी इंडेक्स लॉन्च हो गया है. क्रिप्टो वायर नाम के एक सुपर ऐप ने देश का सबसे पहला क्रिप्टो इंडेक्स लॉन्च किया है. इसे IC15 नाम दिया गया है. आइए अब जानते हैं कि ये क्रिप्टो इंडेक्स करता क्या है? कंपनी के मुताबिक ये दुनियाभर के 15 नामी क्रिप्टो करेंसी के परफॉर्मेंस को ट्रैक करता है. और बाजार के नियमों पर आधारित व्यापक मार्केट इंडेक्स है. बता दें कि IC15 के टॉप क्रिप्टोकरेंसी में टॉप क्वाइन में बिटकॉइन, एथेरिय, बिटकॉइन कैश चेन लिंक, पोल्का डॉट, कार्डानो, लिटेकॉइन एवलॉन्च जैसे क्वाइन शामिल हैं.