scorecardresearch
 
Advertisement

पावर प्रोजेक्ट को लेकर टाटा पावर और अडानी पावर के बीच क्यों हुआ आमना-सामना?

पावर प्रोजेक्ट को लेकर टाटा पावर और अडानी पावर के बीच क्यों हुआ आमना-सामना?

महाराष्ट्र में एक पावर प्रोजेक्ट को लेकर टाटा पावर और अडानी पावर में आमना-सामना हो गया है. 7 हजार करोड़ का ये पावर प्रोजेक्ट अडानी पावर को दे दिया गया था. जिसके विरोध में टाटा पावर ने एप्लेट ट्यूबनल फॉर इलेक्ट्रिसिटी (Appellate Tribunal for Electricity) में याचिका दाखिल की थी. इस याचिका को एप्लेट ने खारिज कर दिया. इस याचिका में टाटा ने इस प्रोजेक्ट को अडानी को दिए जाने पर सवाल उठाए थे. दरअसल, MERC ने ये पावर ट्रांसमिशन कॉन्ट्रैक्ट अडानी को नॉमिनेशन बेसिस पर दिया था. टाटा पावर को इसी पर आपत्ति है.

Advertisement
Advertisement