Flipkart New Scheme: अब आप अपना पुराना फोन आसानी से अच्छे और सही दाम पर बेच सकते हैं. जी हां, Flipkart आपके लिए नया feature लेकर आया है जिससे आप अपना पुराना फोन आसानी से सही कीमत पर बेच सकते हैं. इस ऑफर के तहत आपको बस अपने स्मार्टफोन पर Flipkart ऐप खोलना होगा और नीचे बार में दिए गए "सेल बैक" (Sell Back) ऑप्शन पर टैप करना होगा. Flipkart का कहना है कि, फ्लिपकार्ट ऐप के यूजर्स को पुराने फोन के बदले में इलेक्ट्रॉनिक गिफ्ट वाउचर दिए जाएंगे. और यहां पर आप वो पुराने फोन भी बेच सकेंगे जो फ्लिपकार्ट से नहीं खरीदे गए हैं. देखिए वीडियो.