कोरोना की तीनों लहरों को पीछे छोड़कर देश का कारोबार जगत तेज तरक्की कर रहा है। इस तेजी का फायदा इस साल कंपनियों के कर्मचारियों को भी मिलने जा रहा है। एयोन के सालाना सर्वे में दावा किया गया है कि इस साल औसत इंक्रीमेंट डबल डिजिट के नजदीक पहुंच सकता है।