देश के इन शहरों में सबसे ज़्यादा रहते हैं धनकुबेर, अहमदाबाद-लखनऊ में एक भी नहीं. यह रिपोर्ट इस बारे में है कि किन भारतीय शहरों में कितने अरबपति रहते हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार देश के फाइनेंशियल कैपिटल को सबसे ज्यादा अरबपति पसंद करते हैं. अकेले मुंबई में 31 बिलियनेयर और 249 सेंटीमिलियनेयर रहते हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2031 तक मुंबई में हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स की संख्या 80 फीसदी बढ़ जाने का अनुमान है. देखें ये वीडियो