scorecardresearch
 
Advertisement

NSE Scam: NSE की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्णा का अज्ञात 'योगी' कौन?

NSE Scam: NSE की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्णा का अज्ञात 'योगी' कौन?

देश के सबसे बड़े शेयर बाजार एनएसई में कुछ साल पहले हुए फर्जीवाड़े पर हाल ही में सेबी का ऑर्डर आया है. इसमें ऐसी-ऐसी जानकारियां सामने आई हैं, जिसे जानकर हर कोई हैरान है. यहां तक कि मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस इस मसले पर सरकार से व्हाइट पेपर लाने की मांग कर चुकी है. सेबी के 190 पन्नों के ऑर्डर को खंगालने पर कई गंभीर बातों का पता चलता है. एनएसई की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्णा अपने सबमिशन में बताती है कि वह जिस अज्ञात योगी से पूछकर सारे फैसले ले रही थी, वह कोई आम इंसान न होकर दैवीय शक्ति है. चित्रा यहां तक दावा करती है कि रहस्यमयी योगी बिना शरीर का है और वह कहीं भी कभी भी प्रकट हो सकता है.

Advertisement
Advertisement