आजकल अंबानी परिवार अपने किसी बिज़नस के विस्तार के लिए नहीं बल्कि अपने घर में शादी की शेहनाई बजने के चलते सुर्ख़ियों में बना हुआ है. अरे भई करें भी क्यों न उनके बेटे की शादी इस वक़्त सुर्ख़ियों में जो बनी हुई है. अनिल अंबानी और टीना अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी ने कृशा शाह को अपनी जीवन संगिनी के रूप में चुन लिया है, दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन भी सोशल मीडिया पर छाए रहे थे. अब जब इतनी चर्चा हो ही रही है तो आइये जानते हैं की आखिर कौन है अंबानी परिवार की बहू कृशा शाह..