शेयर बाजार में इन दिनों भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. बाजार ऊपरी स्तरों पर टिक नहीं पा रहा है. ऐसे में निवेशकों की घबराहट बढ़ गई है. लेकिन इस वक्त बाजार में उतार-चढ़ाव से घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि बाजार के फंडामेंटल मजबूत हैं. बाजार की सेहत का तगड़ा पैमाना कॉरपोरेट अर्निंग है. जो कि न सिर्फ मजबूत है बल्कि आगे भी इसमें अच्छी खासी ग्रोथ का अनुमान है. निफ्टी की 50 कंपनियों की औसत प्रति शेयर आय में इस साल 40 फीसदी उछाल आने का अनुमान है.