scorecardresearch
 
Advertisement

Banking Jobs: बैंकिंग एस्‍पिरेंट्स के लिए अच्‍छी खबर, PSBs में खाली हैं 41 हजार से ज्‍यादा पद

Banking Jobs: बैंकिंग एस्‍पिरेंट्स के लिए अच्‍छी खबर, PSBs में खाली हैं 41 हजार से ज्‍यादा पद

Banking Jobs of PSBs: लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक लिखित जवाब में जानकारी दी है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में में कुल स्वीकृत पदों में से 41,177 पद खाली हैं. पब्लिक सेक्‍टर बैंकों में 8,05,986 से अधिक स्वीकृत पद हैं जिनमें से 41 हजार से अधिक पोस्‍ट वैकेंट हैं. कुल 12 पीएसबी के रिक्‍त पदों में ऑफिसर, क्लर्क और सब-स्‍टाफ के पद हैं. इन रिक्‍तियों का असर जारी IBPS और SBI भर्ती पर भी पड़ सकता है. इसकी पूरी जानकारी इस वीडियो में चेक कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement