Amritsari Pindi chole Recipe: अगर आप आज डिनर या लंच में कुछ चटपटा खाना चाहते हैं तो अमृतसरी पिंडी छोले ट्राय कर सकते हैं. अमृतसरी पिंडी छोले का स्वाद बेहद कमाल का होता है. खास बात यह है कि यह बहुत जल्दी बनने वाली रेसिपी है. इसे आप रोटी और चावल दोनों के साथ सर्व कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं फिर अमृतसरी पिंडी छोले बनाने की रेसिपी.