scorecardresearch
 
Advertisement

Sev Tamatar recipe: जब जुबां मांगे कुछ तीखा तो बनायें सेव टमाटर की सब्जी, जानिए रेसिपी

Sev Tamatar recipe: जब जुबां मांगे कुछ तीखा तो बनायें सेव टमाटर की सब्जी, जानिए रेसिपी

Sev Tamatar recipe: अगर तेज भूख लग रही है और जल्द कुछ बनाना हो तो सेव टमाटर की सब्जी एक अच्छा ऑप्शन है. अक्सर आपने ढाबों में ये सब्जी खाई होगी. यह बहुत ही स्वादिष्ट और लज़ीज़ होती है. ये काफी स्पाइसी होती है, साथ ही इसे बहुत आसानी से बनाया जाता है. आपके मेन्यू में ये रेग्युलर सब्जियों से अलग हटकर नजर आती है. आप इसे खुद भी खा सकते हैं और घर आए मेहमानों को भी परोस सकते हैं. यहां जानिए सेव टमाटर की सब्जी को बनाने का तरीका.

Advertisement
Advertisement