scorecardresearch
 
Advertisement

The Kapil Sharma Show: कपिल के शो पर पहुंचे बिपाशा बासू और करण सिंह ग्रोवर, क्या इसीलिए Valentine पर वो बेच रहे पटाखे?

The Kapil Sharma Show: कपिल के शो पर पहुंचे बिपाशा बासू और करण सिंह ग्रोवर, क्या इसीलिए Valentine पर वो बेच रहे पटाखे?

The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो में हर हफ्ते सेलेब्स आते हैं जिनके साथ वो ढेर सारी मस्ती करते हैं. इस बार कपिल के शो Valentine Week Celebrate करने के लिए बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) पहुंचे है. इस वैंलेटाइन स्पेशल एपिसोड में बिपाशा और करण अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर बातें की. वहीं इसके साथ ही कपिल की टीम ने दोनों को हंसा-हंसाकर लोट-पोट किया. इस एपिसोड में Krushna Abhishek का किरदार फूल बेचते दिख रहे हैं, और जब कपिल इसको लेकर उनसे सवाल कर रहे है तो इसपर Krushna ने कहा- 'तो क्या Valentine पर पटाखे बेचूं?'.

Advertisement
Advertisement