Hera Pheri: अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनिल शेट्टी स्टारर 'हेरा फेरी' आज भी लोगों को खूब हंसाती हैं. अभी भी लोग बाबू भैय्या की धोती और चश्मा नहीं भूल पाएं हैं. ये फिल्म सालों से लोगों को हंसाती आ रही हैं. इसी फिल्म के एक सीन में कुछ ऐसा होता है की राजू, बाबू भैय्या को नारियल फेंक के मार देता हैं. दरअसल वो मारता श्याम को हैं लेकिन वो लग बाबू भैय्या को जाता हैं, जिसके बाद बाबू भैय्या, श्याम को बोलते है 'इसकी खोपड़ी तोड़'. वैसे तो ये पूरी फिल्म ही काफी मजेदार है लेकिन इस सीन ने लोगों को खूब हंसाया हैं.