scorecardresearch
 
Advertisement

Rajkumar Rao से सीधा सवाल- हनीमून पर कहां गए थे? जवाब सुनकर लगे ठहाके!

Rajkumar Rao से सीधा सवाल- हनीमून पर कहां गए थे? जवाब सुनकर लगे ठहाके!

राजकुमार राव शादी के बाद अपनी पहली फिल्म बधाई दो के प्रमोशन में लग गए हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने द कप‍िल शर्मा शो में को-एक्टर भूम‍ि पेडनेकर के साथ श‍िरकत की. इसका एक अनसेंसर्ड वीडियो कपिल शर्मा ने शेयर किया है. इसमें दोनों सितारे एक गेम खेलते नजर आ रहे हैं. इस दौरान जमकर मस्ती भी होती है. आपको बता दें कि राजकुमार और भूम‍ि की फिल्म बधाई दो की तो ये फिल्म 11 फरवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म थ‍िएटर्स में रिलीज होने के लिए शेड्यूल है.

Advertisement
Advertisement