Rashi Bewafa Hai: राशि बेवफा है, सोनम गुप्ता बेवफा है के बाद अब राशि भी बेवफा हो गई है और ट्विटर पर छाई हुई है. अगर आपको याद हो तो कुछ साल पहले 10 रुपए के नोट पर सोनम गुप्ता बेवफा है लिखकर खूब वायरल हुआ था. जिन भाईसाहब का दिल टूटा था उन्होंने सोनम को बेवफा बताकर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी. लेकिन लगता है ये बवफाई वाला आलम न फिर से आ गया और इस बार 'राशि बेवफा है' वायरल होने लगा है. सोशल मीडिया पर इसके मीम्स वायरल हो रहे हैं...