हरियाणवी सॉन्ग में एक अलग ही नशा और सुरूर होता है. इसलिये हरियाणवी गानों का क्रेज लोगों को सिर चढ़ कर बोलता है. अगर आप भी हरियाणवी म्यूजिक के शौकीन हैं, तो अब तक तरह-तरह के गाने सुन चुके होंगे. पर क्या आपने बिजेंद्र कलवा और मिस अदा स्टारर तेरे हुस्न के सारे चर्चे, करती मोटे खर्चे रे गाना सुना है. अगर नहीं सुना है, तो अब सुन लेना चाहिये. ये हरियाणवी में सबसे ज्यादा बार देखे जाने वाला सॉन्ग है. जिस पर अब तक कई मिलियन व्यूज आ चुके हैं. लोग इस गाने को इतना पसंद क्यों कर रहे हैं, ये आपको वीडियो देखने के बाद ही पता चलेगा.