सपना चौधरी एक फेमस हरियाणवी डांस स्टार हैं. वह जब भी कोई शो करती हैं तो उसका सुर्खियों में आना लाजमी हैं. सपना किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं और उनके गानों की पॉपुलैरिटी यह बताने के लिए काफी है कि उन्हें लोग कितना चाहते और जानते हैं. इन दिनों फिर से सपना का एक गाना जमकर वायरल हो रहा है. गाना वायरल होने की वजह सपना चौधरी का धमाकेदार डांस शो है. दरअसल, सपना चौधरी 'कुर्ती ढीली आंख जहरीली' पर जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. हरियाणवी गाने पर सपना ने पंजाबी डांस का तड़का लगाया है.