हरियाणी म्यूजिक में न एक अलग ही सुकून और जुनून होता है. अगर आप भी हरियाणवी गाने सुनना पसंद करते हैं, तो समझिये कि ये वीडियो आपके लिये ही है. असल में पी.के. सच्चा खेरिया ने हरियाणी गानों के शौकीन लोगों के लिये नया सॉन्ग रिलीज किया है. गाने का नाम 'फैन' है, जिसका म्यूजिक गुरु भाई स्टूडियो ने दिया है. वहीं गाने के बोल पी.के. सच्चा खेरिया ने खुद लिखे हैं. पीके के नये गाने में बी महक और एलिस भी हैं. अगर आप हरियाणवी गाने के शौकीन नहीं भी होंगे, तो भी पी.के. सच्चा खेरिया का गाना पूरा सुने बिना नहीं रह पायेंगे.