हरियाणवी गानों का दुनियाभर में बोलबाला है. एक समय ऐसा था जब शायद ही हरियाणा से बाहर ज्यादा हरियाणवी गाने सुने जाते थे. मगर अब ट्रेंड हरियाणवी गानों का ही है. एक से बढ़कर एक गाने हरियाणा में रिलीज होते हैं. इन गानों में एक अलग तरह की ही एनर्जी देखने को मिलती है. हाल ही में हरियाणवी सिंगर और परफॉर्मर अमित सैनी रोहतकिया का नया गाना आया है. गाना मैरिज थीम पर है और इसकी स्टोरी बेहद दिलचस्प है. इस ड्रामा सॉन्ग को फैंस पसंद भी कर रहे हैं. इस गाने का नाम 'हथकड़ी' है और इसके एक मिलियन के करीब व्यूज हो गए हैं.