scorecardresearch
 
Advertisement

Sapna Choudhary ने चलाया ऐसा जादू, 'ताऊ' भी बेपरवाह लगे नाचने

Sapna Choudhary ने चलाया ऐसा जादू, 'ताऊ' भी बेपरवाह लगे नाचने

सपना चौधरी के गाने पर भला कौन अपने पैरों को थ‍िरकने से रोक सकता है. हर‍ियाणा की पॉपुलर डांसर सपना का एक वीड‍ियो इन दिनों इंअरनेट पर चक्कर काअ रहा है. इस वीड‍ियो में सपना का स्टेज परफॉर्मेंस तो शानदार है ही, पर दिलचस्प बात ये है कि उनके साथ-साथ भीड़ में बैठे एक बुजुर्ग शख्स भी जमकर नाचते दिखाई दिए. सिर पर साफा, आंखों पर चश्मा लगाए ताऊ बेपरवाह सपना के साथ कमर हिलाते नजर आए. उन्हें देख भीड़ ही नहीं बल्क‍ि सपना भी हंस पड़ती हैं.

Advertisement
Advertisement