scorecardresearch
 
Advertisement

Chatak Matak: सपना चौधरी का गाना 'चटक-मटक' की धूम, मिले 73 करोड़ व्यूज

Chatak Matak: सपना चौधरी का गाना 'चटक-मटक' की धूम, मिले 73 करोड़ व्यूज

हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी अपने डांस से सिर्फ हरियाणा-पंजाब के लोगों के दिलों पर राज नहीं करती बल्कि देश-दुनिया में भी वह अपनी पहचान बना चुकी हैं. कहा जाता है कि जिस गाने में सपना डांस करती दिख जाएं वह पहले से ही हिट माना जाता है. सपना का गाना ‘चटक-मटक’ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस गाने पर सपना चौधरी ने परफॉर्म किया है और जानी मानी सिंगर रेणुका पंवार ने इस गाने को गाया है. इससे पहले रेणुका का '52 गज का दामन' खूब लोकप्रिय हुआ था.

Advertisement
Advertisement