हैरी पॉटर फ्रेंचाइजी के 20 साल पूरे होने पर 1 जनवरी को खास सेलिब्रेशन हुआ है. साल के पहले दिए ‘हैरी पॉटर : रिटर्न टू हॉगवर्ट्स' शो दुनियाभर में स्ट्रीम हुआ. हैरी पॉटर सीरीज की पहली फिल्म की 20वीं एनवर्सरी एक खास अंदाज में मनाया गया. फिल्म की तिकड़ी यानी डैनियल रैडक्लिफ (हैरी पॉटर), एम्मा वॉटसन (हर्मियोन ग्रेंजर) और रूपर्ट ग्रिंट (रॉन वीस्ली) एक साथ नजर आएं. बता दें कि हैरी पॉटर सीरीज की पहली किताब ने साल 2017 में अपने 20 साल पूरे कर लिए थे. अब इस सीरीज की पहली फिल्म अपनी 20वीं एनवर्सरी मना रही है.