scorecardresearch
 
Advertisement

अंडर आई सर्कल को कैसे छिपाएं? देखें Kim Kardashian के ये आसान 4 स्टेप्स

अंडर आई सर्कल को कैसे छिपाएं? देखें Kim Kardashian के ये आसान 4 स्टेप्स

किम कर्दाश‍ियां अपने लुक्स और बोल्डनेस के लिए मशहूर हैं. उनकी फोटोज के अलावा फैंस किम के ब्यूटी प्रोडक्स के भी फैन हैं. किम ने पांच साल पहले 2017 में अपना ब्यूटी प्रोडक्ट लाइन लॉन्च किया था, जिसमें मस्कारा से लेकर फाउंडेशन तक मेकअप की हर चीज मौजूद है. अपने इन्हीं प्रोडक्ट की खास‍ियत बताते हुए किम ने अंडर आई सर्कल छ‍िपाने का खास ट्र‍िक बताया है. किम ने चार स्टेप में अपने अंडर आई सर्कल को कवर करने का आसान तरीका बताया है. ये तरीका क्या है और कैसे आप अपने चेहरे की खामियों को छ‍िपा सकती हैं, देखें ये वीड‍ियो.

Advertisement
Advertisement