scorecardresearch
 
Advertisement

कैसा होता है परफेक्ट मेकअप? देखें Kourtney-Kylie Jenner का ट्यूटोरियल

कैसा होता है परफेक्ट मेकअप? देखें Kourtney-Kylie Jenner का ट्यूटोरियल

फेमस पर्सनाल‍िटीज कोर्टनी कर्दाश‍ियां और काइली जेनर के गॉर्ज‍ियस लुक्स किसे नहीं भाते हैं. दोनों ही सोशल मीड‍िया पर दोनों के लुक्स आए दिन चर्चा में रहते हैं. दोनों का अपना ब्यूटी प्रोडक्ट ब्रांड भी है, जिसे कई बड़े बड़े सेल‍िब्र‍िटीज भी इस्तेमाल करते हैं. पर सिर्फ ब्यूटी प्रोडक्ट के बारे में जानना काफी नहीं है. काइनी और कोर्टनी, दोनों ने एक मेकअप ट्यूटोर‍ियल शेयर किया था जिसमें उन्होंने मेकअप का आसान और क्व‍िक तरीका बताया है. काइली ने कोर्टनी का मेकअप किया है. देखें एक परफेक्ट मेकअप कैसा होता है.

Advertisement
Advertisement