The Lord of the Rings फिल्म फ्रैंचाइजी की जबरदस्त पॉपुलैरिटी के बाद अमेजन प्राइम इसकी सीरीज लेकर आ रहा है. इस सीरीज के नए टाइटल का ऐलान कर दिया गया है. यह ऐलान वीडियो के जरिए किया गया. वीडियो में आपको आने वाली कहानी के बारे में जानने का मौका भी मिलेगा. इस सीरीज का नाम The Lord of the Rings: The Rings of Power होगा. इस सीरीज को देखने का इंतजार काफी समय से हो रहा है. इस सीरीज को J.D. Payne और Patrick McKay बना रहे हैं. इसमें कई जाने माने हॉलीवुड एक्टर्स नजर आएंगे.