scorecardresearch
 
Advertisement

Doctor Strange in the Multiverse of Madness का teaser जारी, 6 मई को फिल्म होगी रिलीज

Doctor Strange in the Multiverse of Madness का teaser जारी, 6 मई को फिल्म होगी रिलीज

मार्वल स्टूडियो ने डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस का ऑफिशियल टीजर जारी कर दिया है। सामने आए इस टीजर में इविल डॉक्टर स्ट्रेंज और मोर्डो की वापसी का खुलासा हुआ है। डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मडनेस स्कॉट डेरिकसन की साल 2016 में आई फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज का अगला भाग है। इस फिल्म में बेनेडिक्ट कंबरबैच, स्टीफन स्ट्रेंज के किरदार में नजर आएंगे। डॉक्टर स्ट्रेंज का यह कैरेक्टर अब तक एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर, एवेंजर्स एंडगेम्स और हाल ही में जारी फिल्म स्पाइडरमैन: नो वे होम में भी दिखाई दिया है।

Advertisement
Advertisement