प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट जीतकर अपने करियर की शुरुआत की थी. एक्टिंग के लिए प्रियंका ने साउथ सिनेमा में कदम रखा, उसके बाद बॉलीवुड और अब वह हॉलीवुड में राज कर रही हैं. ऐसे में प्रियंका चोपड़ा ने वैनिटी फेयर मैगजीन के साथ बातचीत की. इस बातचीत में प्रियंका ने अपने आइकॉनिक करियर के बारे में बताया. कैसे प्रियंका ने ब्यूटी पेजेंट की दुनिया रखा कदम, वो क्या चीज थी जो उन्होंने साउथ स्टार विजय से सीखी और बॉलीवुड में नाम कमाना उनके लिए कैसा था. साथ ही हॉलीवुड में अपनी जगह बनाए रखना कितना मुश्किल है. सबकुछ सुनिए प्रियंका चोपड़ा की जुबानी.