IND VS WI: भारत ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ कोलकाता में खेली गई तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ को जीत लिया है. रविवार को तीसरा मैच जीतकर भारत ने 3-0 से इस सीरीज़ को अपने नाम किया. अहमदाबाद में खेली गई वनडे सीरीज़ में भी टीम इंडिया ने 3-0 से जीत हासिल की थी. रोहित शर्मा के फुल टाइम कप्तान बनने के बाद उनकी ये लगातार तीसरा क्लीन स्वीप है. टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रनों का स्कोर खड़ा किया, जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम सिर्फ 167 रन ही बना पाई और भारत ने 17 रनों से ये मैच अपने नाम किया.