scorecardresearch
 
Advertisement

16 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर Praggnanandhaa ने वर्ल्ड नंबर-1 चेस मास्टर Magnus carlsen को चटाई धूल!

16 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर Praggnanandhaa ने वर्ल्ड नंबर-1 चेस मास्टर Magnus carlsen को चटाई धूल!

Praggnanandhaa vs Magnus carlsen: भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रागननंदा ने शतरंज के मैदान में बड़ा उलटफेर किया है. 16 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर ने दुनिया नंबर-1 चेस मास्टर मैगनस कार्लसन को करारी शिकस्त दी है. प्रागननंदा ने कार्लसन को 39 चाल में ही पटक दिया. उन्होंने यह उपलब्धि ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स के आठवें दौर में हासिल की. प्रागननंदा ने सोमवार की सुबह खेली गई बाजी में काले मोहरों से खेलते हुए कार्लसन को 39 चाल में हराया. उन्होंने इस तरह से कार्लसन के विजय अभियान पर भी रोक लगाई, जिन्होंने इससे पहले लगातार तीन बाजियां जीती थीं.

Advertisement
Advertisement