Captain Rohit Sharma : भारत-श्रीलंका के बीच होने वाली टी-20 और टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. बड़ी और अहम बात ये है कि रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा अब तीनों फॉर्मेट में रोहित शर्मा ही टीम इंडिया के कप्तान बन गए हैं. मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा द्वारा शाम चार बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें टीम का ऐलान किया गया. श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए विराट कोहली, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर को आराम दिया गया है. शार्दुल ठाकुर को टेस्ट टीम से भी आराम दिया गया है.