शनिवार को श्रीलंका के खजिलाफ ती२० और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ टेस्ट टीम से चार खिलाड़ियों को ड्राप कर दिया गया - इनमें अजिंक्य रहने चेतेश्वर पुजारा , इशांत शर्मा और रिधिमान सहा शामिल हैं। चेतन शर्मा के तेमम अनौचेंस्मेंट के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज़ वृद्धिमान साहा ने एक इंटरव्यू में बड़े खुलासे करते हुए बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली पर निशाना साधा - यही नहीं उन्होंने राहुल द्रविड़ को लेकर भी खुलासा किया - और तो और उन्होंने एक पत्रकार के साथ अपनी चैट भी स्पशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। .