scorecardresearch
 
Advertisement

Wriddhiman saha का Sourav Ganguly, Rahul Dravid पर निशाना, शेयर किया WhatsApp Chat

Wriddhiman saha का Sourav Ganguly, Rahul Dravid पर निशाना, शेयर किया WhatsApp Chat

शनिवार को श्रीलंका के खजिलाफ ती२० और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ टेस्ट टीम से चार खिलाड़ियों को ड्राप कर दिया गया - इनमें अजिंक्य रहने चेतेश्वर पुजारा , इशांत शर्मा और रिधिमान सहा शामिल हैं। चेतन शर्मा के तेमम अनौचेंस्मेंट के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज़ वृद्धिमान साहा ने एक इंटरव्यू में बड़े खुलासे करते हुए बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली पर निशाना साधा - यही नहीं उन्होंने राहुल द्रविड़ को लेकर भी खुलासा किया - और तो और उन्होंने एक पत्रकार के साथ अपनी चैट भी स्पशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। .

Advertisement
Advertisement