बॉलीवुड फिल्मकार सुभाष घई की आने वाली फिल्म '36 फार्महाउस' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में संजय मिश्रा, अमोल पराशर, बरखा सिंह, विजय राज, माधुरी भाटिया समेत कई लोग लीड रोल में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है जो आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देगी. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे तीन बच्चे अपनी मां की इच्छा को पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश करती हैं. इसका निर्देशन राम रमेश शर्मा ने किया है. फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म जी5 पर 21 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है.