साल 2022 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने वाली है. बाकी भाषा में तो ये फिल्म पहले ही अमेजन प्राइम पर रिलीज की जा चुकी है. 14 जनवरी को फिल्म का हिंदी वर्जन भी स्ट्रीम होने लगेगा. फिल्म ने हिंदी बेल्ट में कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अब ओटीटी पर भी धमाल मचने वाला है. पुष्पा के हिंदी ट्रेलर की ही ले लीजिए, इसे 1 दिन में 1,385,660 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फिल्म को थियेटर्स में मिस करने वाले फैंस इसकी ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.